खबर आज तक

dharamshala

सुधीर बोले, सीएम पर आती है दया

बिके हुए के बयान पर तथ्य हैं तो जनता के सामने रखें
कांगे्रस को ढूंढे नहीं मिल रहा धर्मशाला से प्रत्याशी

धर्मशाला।  से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर दया आती है। बड़े पद पर बैठकर व्यक्ति को ऊंची सोच के साथ बात करनी चाहिए। सीएम द्वारा बिके हुए विधायक के बयान पर सुधीर ने कहा कि इसके तथ्य हैं तो जनता के सामने रखें। सीएम ने पूरा डेढ़ दिन धर्मशाला में बिताया और माइक्रोस्कोप लगाकर कैंडीडेट ढूंढ रहे थे, जो उनको मिला नहीं है। सुधीर ने कहा कि सीएम को अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन वो बात मेरी कर रहे हैं। मंगलवार को भाजयुमो धर्मशाला मंडल की परिचय बैठक में शिरकत करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला भाजयुमो के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई है। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज भी धर्मशाला आए हैं। भाजयुमो के सहयोग से चुनाव को गति मिलेगी।

सुधीर शर्मा ने कहा कि इस उपचुनाव में मेरे सबसे बड़े प्रचारक सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू हैं, जैसे राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े प्रचारक हैं। सीएम ऐसी बातें करते हैं, जिससे समाज में विघटन पैदा होता है, सीएम की सोच राष्ट्र व प्रदेश हित में नहीं है, यही वजह है कि आज कांग्रेस का पतन देश व प्रदेश में हो रहा है।
सीएम द्वारा सीयू को लेकर दिए बयान पर सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम तो चाहते हैं कि सीयू के पैसे देने ही न पड़ें और सीयू बने ही नहीं, जितना पैसा कम करेंगे, उतना सीयू का प्रारूप छोटा होता जाएगा। इनसे अब करवाना ही नहीं है, भाजपा की सरकार आ रही है, वही निर्णय लेगी, जैसे ही सरकार बदलेगी, सीयू का पूरा पैसा दिया जाएगा।
सुधीर ने कहा कि उपचुनाव में धर्मशाला का विकास सबसे बड़ा मुद्दा होगा। कांग्रेस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। प्रदेश को सबसे कमजोर नेतृत्व, सुखविंद्र सिंह सुक्खू के रूप में मिला है। अब तो सीएम को सपने में भी भूत के रूप में सुधीर शर्मा नजर आता होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top