विश्व सनातन सेवा
कांगड़ा के युवा समाजसेवी ने पाया नया मुकाम, प्रदेश में सनातन का प्रचार करेंगे
जवाली, कांगड़ा अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा फाउंडेशन पुणे ने हिमाचल का अध्यक्ष बनाया है। यह फाउंडेशन नीति आयोग द्वारा अनुमोदित है। यह फाउंडेशन सनातन धर्म का प्रचार करती है। हिमाचल में इसका मुख्य ध्येय ज्यादा से ज्यादा सनातनियों को इससे जोडऩा रहेगा।
दिशांत कपिल हिमाचल के नगरोटा सूरियां के रहने वाले हैं। वह भाजपा से जुड़े हैं तथा पर्यटन जैसे मसलों पर खुलकर राय रखते हैं। दिशांत कपिल ने कहा कि इतनी प्रतिष्ठित फाउंडेशन की ओर इनती बड़ी जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है। उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह बखूबी निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि सनातन और प्रभु श्रीरामजी का प्रचार करने का मौका मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मौजूदा समय में दिशांत कपिल नई दिल्ली में बिजनेस करते हैं। उनका कसौली और गोवा में भी पर्यटन व्यवसाय हैं। धर्मशाला में एक होम स्टे है तथा दूसरा वह जल्द बीड़ में शुरू करने जा रहे हैं।
धर्मशाला में ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेलनेस रिजार्ट खोलने जा रहे हैं। जनवरी माह में इसका शिलान्यास होने जा रहा है। दिशांत कपिल ने बताया कि उनके पास युवाओं की एक बड़ी टीम है, जो इस कार्य में जुटी हुई है। इसमें हिमाचल के लोगों सोशल मीडिया के जरिए भी जोड़ा जा रहा है।
किताब से मिली चर्चा
दिशांत कपिल की पहचान भाजपा नेता, यंग बिजनेसमैन के अलावा एक समाजसेवी व लेखक के तौर पर भी है। दिशांत कपिल की किताब ‘दि अर्बन मोंक’ को शिक्षाविदों से लेकर अधिकारियों तक खूब सराहना मिल रही है।
हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमदभगवद् गीता से प्रेरणा पाकर लिखी इस किताब में बताया गया है कि आज के वैश्वीकरण के दौर में भी गीता के उपदेश कितने प्रासंगिक हैं। गीता के सभी 18 अध्यायोंविश्व सनातन सेवा को आधार बनाकर लिखी किताब में हर बात को सरलता से कहा गया है।
यह किताब अमेजन और फ्लिपकॉर्ट जैसी साइट पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध है। इस किताब को लेकर छात्र और अधिकारी लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं। कई नामचीन हस्तियां उनसे इस किताब के बारे में जानना चाह रही हैं।