धर्मशाला: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। प्रदेश में लागू आचार सहिंता में मुख्यमंत्री ने हाल ही के धर्मशाला दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह में राजनीतिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने धर्मशाला उप-चुनाव में कांग्रेस टिकट के दावेदारों से बैठक भी की और प्रैस को संबोधित करते हुए अपनी उक्त राजनीतिक बैठक जिक्र भी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि उप-चुनाव और लोकसभा के चुनावों को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है और प्रत्याशियों की जल्द घोषणा कर दी जाएगी। इसे धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करार दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त एवं मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे अपने शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने उक्त बात का उल्लेख कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार सहिंता के दौरान सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों अथवा आम बैठकों के लिए नहीं किया जा सकता है लेकिन मुख्यमंत्री ने उक्त बैठक का आयोजन कर आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। उन्होंने शिकायत पत्र में आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री की परिधि गृह में आयोजित बैठक में जिलाधीश कांगड़ा व एसडीएम धर्मशाला भी मौजूद रहे। जिन अधिकारियों पर आदर्श आचार सहिंता की पालना का जिम्मा है, वह स्वयं आचार सहिंता का उल्लंघन करते पाए गए हैं। सुधीर शर्मा ने चुनाव आयुक्त से आग्रह किया है कि आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले उक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए और मुख्यमंत्री को आदर्श आचार सहिंता के दौरान सरकारी संपत्ति पर राजनीतिक बैठकें आयोजित करने पर रोक लगा दी जाए।