पांच माह से बंद
जिला कांगड़ा के ज्वालमुखी विधानसभा क्षेत्र में एक गांव ऐसा जहां एंबुलेंस भी नही पहुंचती, 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करके लोग अपने गांव पहुंचते है आज भी ज्वालामुखी विधानभा क्षेत्र के सैंकड़ों गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
खुडिया के लोगो के साथ पूर्व मंत्री रविंद्र रवि आज धर्मशाला पहुंचे और डीसी कांगड़ा से मुलाकात की , उन्होंने बताया की यह सड़क नगरोटा बगवा से सिहोरवाला (भलेट) सुजानपुर तक सैकड़ो गाँवो को कवर करती हुई सहूलत देती है।
यह सड़क खुडिया से लगभग 1.5 किलोमीटर लाहरू नामक गाँव के पास 3 माह पहले वारिश में टूट चुकी है. वहा पर डंगा लगा कर उसे चालू किया जा सकता था परंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी उस डंगे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जिस से ग्राम पंचायत देहरू, डोला खर्याना चिल पुखरु लगरू और हरदीपपुर के हजारो लोगों को 20-25 किलोमीटर अतिरिक्त चकर काट कर खुडिया आना पड़ रहा है।
गांव के लोगो ने बताया की यहाँ तक कि कोई वीमार हो जाये तो Ambulance तक के लिए रास्ता नहीं है।
गांव के लोगो ने अनुरोध किया कि जल्द इस डंगे का निर्माण शुरु किया जाये या NOC दे दी जाये ताकि हम समस्त पंचायते व अन्य संस्थाए मिल कर डंगे का निर्माण करवा सके ।
वही डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया की उन्होंने विभाग को जल्द काम शुरू करने के आदेश दिए है ।