सामाजिक कार्यकर्ता ने धर्मशाला कांग्रेस कैंडीडेट और पदाधिकारियों की खोली पोल धर्मशाला: सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्मशाला से जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उस पर विजिलेंस ने 420 का केस दर्ज कर रखा है, तो ऐसे में धर्मशाला के लोग दागी छवि वाले व्यक्ति को अपना मत कैसे दे दें? उन्होंने कहा कि सोने पर सुहागा तो यह है कि कांग्रेस का मीडिया कॉर्डिनेटर आए दिन आए दिन प्रदेश सरकार के कसीदे घढ़ता रहता है, वह खुद सरकार के एक विभाग से डिफाल्टर ठेकेदार है। उन्होंने कहा की चुनाव आयोग कहता है कि आप अपने उम्मीदवार के बारे मे जाने।
अतुल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकार धर्मशाला के विकास की डोर एक ऐसे आदमी के हाथों में सौंपने के लिए वोट मांग रही है, जिस पर पहले से भ्रष्टाचार के आरोप है ? उन्होंने कांग्रेस पार्टी और प्रभारी को कहा की वह धर्मशाला की जनता को यह बताएं कि कांग्रेस उम्मीदवार पर यह सारा मामला है कया ?धर्मशाला की जनता स्मार्ट है और अपना-भला बुरा सब समझती है। उन्होंने सीएम सुक्खू से पूछा कि क्या पूरे विधानसभा क्षेत्र में आपको स्वच्छ छवि वाला कोई भी नेता चुनावी मैदान में उतारने को नहीं मिला। उन्होंने धर्मशाला के चुनाव प्रभारी से पूछा की जब सरकार की मंशा cu को धर्मशाला में बनाने की है और अब मात्र 15 करोड़ ही जमा करवाने है और सरकार ने यह निर्णय भी ले लिया है तो वह 15 करोड जिस दस्तावेज में दर्ज है उसे सार्वजानिक क्यों नहीं कर रहे।