खबर आज तक

dharamshala

कांगड़ा: ई-केवाईसी में देहरा गोपीपुर बना जिले का सिरमौर;  धर्मशाला में 75.43,  तो कांगड़ा में 69.59 प्रतिशत पंजीकरण

ई-केवाईसी

सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई है समय सीमा

मोनिका शर्मा, धर्मशाला 

जिले के 16 विकास खंडों में 72.57 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी का काम पूरा कर लिया गया है। प्रदेश के सबसे बड़े जिले के कुल 1768541 पात्र उपभोक्ताओं में से 1283463 की ई-केवाईसी अब तक हो चुकी है जबकि अभी तक समय सीमा बाकि है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर तक समय सीमा को आगे बढ़ाया था।

इस योजना से जुड़ने से रह गए लोगों की ई-केवाईसी का काम जारी है। आंकड़ों की बात करें , तो देहरा गोपीपुर खंड पंजीकरण में 79.48 के साथ सबसे आगे तो वहीं नगरोटा सूरियां खंड 68.17 प्रतिशत के पंजीकरण के साथ सबसे पीछे है।

विकासखंड बैजनाथ में 108728 में से 77142 यानी 70.95 प्रतिशत, भवारना में 104683 में से 72646 यानी 69.40 प्रतिशत, देहरा गोपीपुर में 163578 उपभोक्ताओं में से 130012 यानी 79.48 प्रतिशत, धर्मशाला में 54648 में से 41220 यानी 75.43 प्रतिशत, फतेहपुर में 150578 में से 103193 यानी 68.53, इंदौरा में 126313 में से 90963 यानी 72 प्रतिशत।

कांगड़ा में ग्रामीण क्षेत्र में 127047 में से 98695 यानी 77.68 कांगड़ा शहरी में 57648 में से 40116 यानी 69.59 प्रतिशत, लंबागांव में 83849 में से 62880 यानी 75 प्रतिशत, नगरोटा बगवां में 98578 में से 74358 यानी 75.43 प्रतिशत, नगरोटा सूरियां में 120798 उपभोक्ताओं में से 82345 यानी 68.7 प्रतिशत, नूरपुर में 125844 उपभोक्ताओं में से 99857 यानी 71.98 प्रतिशत, पंचरुखी में 76881 में से 54059 यानी 70.32 प्रतिशत, प्रागपुर में 140507 में से 104720 यानी 74.2 प्रतिशत, रैत खंड में 124020 में से 84855 यानी 68.42 प्रतिशत तथा सुलह में 10845 उपभोक्ताओं में से 76402 उपभोक्ताओं ने यानी 72.18 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करवाई है

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरूषोतम सिंह ने आंकड़ों की पुष्टि की है।

ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड हो सकते हैं ब्लॉक

राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक  पुरूषोतम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार विभाग ने प्रदेश भर में राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने का अभियान चलाया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य द्वारा अपनी ई-केवाईसी उस उचित मूल्य की दुकान में करवानी है, जहां से वे राशन लेते हैं। ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्म तिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में अब तक केवल 72.57  प्रतिशत राशन कार्ड धारकों द्वारा ही अपनी ई-केवाईसी करवाई गई है।

इसके लिए अंतिम तिथि को बार-बार आगे बढ़ाने के बावजूद कई उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवा रहे हैं। अब यदि कोई उपभोक्ता 31 दिसंबर तक भी अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाता है , तो उसका राशन कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है।

जल्द करवाएं ई केवाईसी 

जिला नियंत्रक ने कहा कि जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे शीघ्र अपनी निकटतम उचित मूल्य की दुकान पर इसे करवा लें। शिक्षा, रोजगार या अन्य कारणों से प्रदेश के अन्य जिलों मे रह रहे लोग नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top