भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न अंग है। कांग्रेसी हमें डराते हैं कि पीओके की बात मत करो क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है, लेकिन मैं देवभूमि-वीरभूमि से बोल रहा हूं कि हम भाजपा वाले हैं और हम एटम बम से नहीं डरते। पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। आप संसद में भी डराते थे कि अगर अनुच्छेद 370 हटाई गई तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन राहुल गांधी आज पांच साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार है जो किसी से डरती नहीं है, बल्कि आंखों में आंखे डालकर दुश्मन को जवाब देती है और उसके घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत रखती है।
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जितवाएं
उन्होंने कहा कि हिमाचल में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं इसलिए जनता से अपील है कि इन सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को वोट करके जितवाएं ताकि हिमाचल में भी कमल खिल सके। जिला कांगड़ा के धर्मशाला पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले पांच दौर के मतदान में ही भाजपा 310 सीट पार कर गई है और कांग्रेस पार्टी को इस बार 40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं। अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है। अमित शाह के मुताबिक, पहले पांच चरण के मतदान में ही ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा। तो उन्होंने जवाब दिया कि बारी-बारी से 1-1 साल, एक-एक व्यक्ति बनेगा. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है, 140 करोड़ लोगों का देश है.अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा और उनकी बहन शिमला में छुट्टियां मनाने तो आते हैं लेकिन ये रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। ये इसलिए नहीं गए, क्योंकि ये अपने वोटबैंक से डरते हैं।