टी-20 वल्र्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंडियन बॉलर्स ने आयरलैंड की टीम को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में टारगेट चेज कर लिया। रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई।
रोहित शर्मा ने तीन रिकॉर्ड बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 सिक्स, सबसे कम गेंदों में 4 हजार रन और टी-20 वल्र्ड कप में एक हजार रन पूरे किए। आयरिश टीम को पहली ओवर में की गई गलती भारी पड़ी, जब स्लिप में बालबर्नी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया।
भारत की जीत का दावा
नई दिल्ली । टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के टी-20 वल्र्ड कप 2024 का खिताब जीतने की संभावनाओं पर कहा कि हमारे पास एक अच्छी टीम है, जो टूर्नामेंट जीत सकती है।