पाकिस्तान टी-20 वल्र्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। पाकिस्तान की टक्कर मेजबान अमरीका से होगी। अमरीका ने अपने पहले मैच में कनाडा को हराया था। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। अमरीका की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। वहीं दूसरी तरफ 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था। अमरीका और पाकिस्तान के बीच पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान दुनिया की टॉप टीम में शामिल है। इसके बाद भी अमरीका में उसे चौंकाने का दम है। अमरीका की टीम में भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों के खिलाड़ी हैं।
अमरीका: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेट कीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वान शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नॉस्टुश केंजीगे, शायन जहांगीर।
पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), अबरार अहमद, आज़म खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।