नई दिल्ली। विकेटकीपर ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर में खेला था। किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई से ब्रेक का अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने फरवरी में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में वापसी की और आईपीएल में भी हिस्सा लिया। इन सबके बीच वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खो बैठे। ईशान ने टी20 विश्व कप के बाद टीम से नजरअंदाज किए जाने और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न मिलने को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी ने समझा नहीं। मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पड़ा। मुझे ट्रैवलिंग के कारण थकान का अनुभव हुआ। मैं अच्छा महससू नहीं कर रहा था और ब्रेक लेने का फैसला किया। दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोडक़र, किसी को भी यह बात समझ नहीं आई।
इंग्लैंड यूरो कप सेमीफाइनल में, पेनल्टी शूटआउट में हराया स्विट्जरलैंड
डसेलडोर्फ। इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए यूरो कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम ने पेनल्टी शूट आउट में यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2024) के अंतिम चार में जगह बनाई। 2021 में उपविजेता रही टीम ने एक बार फिर से खिताब की तरफ कदम बढ़ाया है। इंग्लैंड अब फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को डोर्टमंड में नीदरलैंड्स से भिड़ेगा। स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड के बीच यूरो कप में एक बेहद की कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अतिरिक्त समय के बाद भी मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद इंग्लैंड ने शूट आउट में 5-3 से जीत दर्ज की। एलेक्जेंडर-आर्नोल्ड ने जैसे ही इंग्लैंड की ओर से अंतिम पेनल्टी किक को गोल में पहुंचाया तो टीम के खिलाड़ी और प्रशंसक खुशी से झूम उठे।
प्रियांशु राजावत कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में हारे
कैलगरी। भारत के बैडङ्क्षमटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को कनाडा ओपन में पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को फ्रांस के एलेक्स लैनियर से हार का सामना करना पड़ा। बैडङ्क्षमटन रैंकिंग में 39वें स्थान पर मौजूद प्रियांशु 45 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के एलेक्स लैनियर से सीधे गेम में 21-17, 21-10 से हार गए। इस हार के साथ टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। पहले गेम की शुरुआत प्रियांशु ने बढ़त के साथ की। लैनियर ने बराबरी हासिल करने के लिए वापसी की और फिर 7-4 की बढ़त बना ली। दोनों खिलाड़ी 16-16 के स्कोर तक बराबरी पर रहे। फिर लैनियर ने गेम को 21-10 से अपने नाम करते हुए पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली।