हैदराबाद –आईपीएल 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था, जिसे भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। बारिश की वजह से हैदराबाद को फायदा हुआ। सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंच गए। वहीं, गुजरात टाइटंस का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसकी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं, हैदराबाद के प्लेआफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ में पहुंचने की बची उम्मीद भी खत्म हो गई। 13 मैचों में सात जीत और एक ड्रा के साथ हैदराबाद के 15 प्वाइंट हो गए।
अभी सिर्फ सीएसके और आरसीबी में से कोई एक टीम ही 16 प्वाइंट तक पहुंच पाएगी। ऐसे में 15 प्वाइंट के साथ ही हैदराबाद की जगह प्लेऑफ में पक्की हो गई। गुजरात टाइटंस को इस मैच के नतीजे से काई फर्क नहीं पड़ा, गुजरात पहले ही आईपीएल से बाहर है। वहीं हैदराबाद को एक प्वाइंट मिलने के साथ ही दिल्ली और लखनऊ की की उम्मीदें खत्म हो गईं।