खबर आज तक

cricket

IPL 2024 : राजस्थान-बंगलुरु में एलिमिनेटर आज

अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से टकराएंगे सैमसन-डुप्लेसिस

इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ में बुधवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की कठिन चुनौती होगी, जो चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है। आईपीएल के पहले सत्र 2008 की चैंपियन रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन पिछले चार मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई। बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की कठिन चुनौती होगी, जो चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है। एक समय पर रॉयल्स का शीर्ष दो में रहना तय लग रहा था, लेकिन लगातार चार हार और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर आरसीबी प्लेआफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची।

पहले आठ में से सात मैच हारने के बाद फाफ डुप्लेसिस की टीम ने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई। रॉयल्स चार हार और एक वर्षाबाधित मैच रद्द होने के बाद यहां पहुंची है, तो आरसीबी ने लगातार छह जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। आईपीएल के पहले सत्र 2008 की चैंपियन रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन पिछले चार मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुईं। जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। अब यशस्वी जायसवाल (348 रन), कप्तान सैमसन (504 रन) और रियान पराग (531 रन) को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी।

राजस्थान— संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल।

बंगलुरु— फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लॉकी फग्र्युसन, स्वप्निल सिंह।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top