धर्मशाला । इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आगामी माह होने वाले आईपीएल मैचों में बारिश खलल न बने, इसके लिए एचपीसीए 21 अप्रैल को धर्मशाला के खनियारा स्थित इंदू्रनाग देवता के दरबार जाएगी। इस दौरान मंदिर में हवन-यज्ञ व पूजा अर्चना कर इंदू्रनाग देवता से मैच की सफलता की कामना की जाएगी और भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में पांच और नौ मई को दो आईपीएल मैच खेले जाने हैं।
धर्मशाला स्टेडियम पंजाब किंग्स इलेवन का दूसरा होम ग्राउंड है, जिसमें पांच मई को पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और नौ मई को पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के साथ होगा। मैच में बारिश बाधा न बने, इसलिए 21 अप्रैल रविवार को एचपीसीए पदाधिकारी मैच से पहले परंपरा निभाने और इंदू्रनाग देवता का आशीर्वाद लेने खनियारा स्थित प्राचीन इंदू्रनाग मंदिर पहुंचेेंगे।