चेन्नई: आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। लखनऊ की टीम सीएसके के घर में चेन्नई को टक्कर देगी। इससे पहले इकाना में खेले गए मैच में लखनऊ ने सीएसके को हराया था। ऐसे में ऋतुराज की कोशिश होगी कि वह अब अपने घर में इकाना की हार का बदला लें। एमए चिंदबरम की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। तेज गेंदबाज भी नई गेंद से विकेट निकालने में सफल रहते हैं। इस मैदान पर बैटिंग करना उतना आसान नहीं रहता है। गेंद रुक कर आती है, जिससे शॉट लगाना मुश्किल होता है। टॉस जीतने वाले कप्तान इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, माक्र्स स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, अरशद खान।
सीएसके— महेंद्र सिंह धोनी, गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, रचिन रविंंद्र, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा।