इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रही है, जबकि पंजाब किंग्स हर साल की तरह इस साल भी संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। सात में से पांच मैच जीतकर केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पोजिशन पर है, जबकि पंजाब किंग्स आठ में से दो जीतने के बाद 9वें पॉजिशन पर है। पंजाब के लिए यहां से हर एक मुकाबला करो या मरो का है। वहीं, दूसरी ओर केकेआर एक और मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए ठोस कदम रखना चाहेगी। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में इस सीजन लगातार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं।
इस मैदान पर 200 रन बन भी रहे हैं और चेज भी हो रहे हैं। ऐसे में कोलकाता और पंजाब के बीच भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। आईपीएल के इतिहास में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक कुल 90 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 165 रन है।
कोलकाता— श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क और मुजीब उर रहमान।
पंजाब— शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरन, कागिसो रबादा, हरप्रीत, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, शशांक सिंह।

