चंबा। चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चंबा जिला के राख-सांवरा संपर्क मार्ग पर एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है, जबकि दस लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2 गंभीर रूप से घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है, जबकि आठ लोगों का इलाज चंबा मेडिकल कालेज में चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे।

