आज अनुराग ठाकुर गगल ऐरपोर्ट में पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की वसूली उनके सत्ता मे आते ही शुरू हो जाती है ये वसूली टैक्स सबको देना पड़ता है, अब तो कांग्रेस ने स्पस्ट कर दिया है की अब समाती आपके मरने के बाद आपकी संतान की नही होगी बल्कि कांग्रेस उस संपत्ति को अपने वोट बैंक के लिए किसी को भी बाँट देंगे ये नयाय है कांग्रेस का, कांग्रेस के राज में ना संपत्ति सुरक्षित ना संतान सुरक्षित ना सीमा ना सरहद सुरक्षित ना ही सनातन सुरक्षित तो कांग्रेस के राज में कोई सुरक्षित नही रहेगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा की कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद वहाँ समय समय पर चुनाव हो रहे है, आज मोदी सरकार मे देश भी सुरक्षित है, उन्होंने कहा की हिमाचल के लिए जब भी पीएम से कोई मांग की गई तो हर मांग पूरी हुई। अनुराग ने कहा की कांग्रेस की हालत देखिये कभी 400 सीट वाली पार्टी आज 40 सीट के लिए लड़ रही है।