सरकाघाट हलक के खलियाणा में एक निजी बस के पलटने के कारण 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बलद्वाडा अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है। निजी बस रावत दो बजकर 25 मिनट पर बलद्वाड़ा से सुंदरनगर के लिए रवाना हुई थी। वाया लेदा खलियाणा यह बस सुंदरनगर जाती है। खलियाणा के पास पहुंचने पर वहां एक मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क से 20 फीट नीचे लुढ़क गई।
हादसे में बस चालक व परिचालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं बस के गिरते ही वहां मौजूद आस पास के लोगों ने तुरंत बस के शीशे आदि तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उनको बलद्वाडा अस्पताल ले जाया गया, जहां से पांच घायलों को नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोड़ की अधिक कटाई के कारण बस का टायर बाहर निकल गया जिस कारण बस पलट गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणाें की जांच कर रही है।