नेपाल के पोखरा (Pokhara) में रविवार को यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एक विमान हादसे का शिकार गया, जिससे 68 यात्रियों की मौत हो गई। विमान में कुल 72 यात्री सवार थे। हादसा उस समय हुआ, जब विमान नए खुले एयरपोर्ट पर उतरते समय नदी की खाई में गिर गया। मरने वालों में प्रमुख नेपाली पत्रकार त्रिभुवन पौड्याल (Nepali journalist Tribhuvan Poudyal) भी शामिल हैं।
एफएनजे ने पौड्याल के निधन पर व्यक्त किया शोक
37 वर्षीय पौड्याल नेपाल में पत्रकारों के एक संगठन नेपाली पत्रकार संघ (FNJ) के एक केंद्रीय कार्यकारी सदस्य थे। उनके शव की पहचान कर ली गई है। एफएनजे ने एक बयान में उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। बयान में कहा गया है, “उनके निधन से नेपाली पत्रकार बिरादरी को अपूरणीय क्षति हुई है।”
पोखरा के रहने वाले पौड्याल एक स्थानीय दैनिक, एफएम रेडियो और टेलीविजन चैनलों सहित कई मीडिया संगठनों से जुड़े हुए थे। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और बेटा है।
सेती नदी के तट पर हादसे का दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नेपाल (CAAN) के अनुसार, यति एयरलाइंस एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी और उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चार लोग अभी भी लापता
विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। चार लोग अभी भी लापता हैं। रविवार को हुआ हादसा 30 से अधिक वर्षों में नेपाल की सबसे घातक विमान दुर्घटना है। नेपाल आर्मी ने अपने बयान में कहा कि विमान से किसी को भी जीवित नहीं निकाला गया है।