खबर आज तक

Accident

MANDI : खाई में गिरी कार, विस्फोट होने से दो युवकों की हुई मौत

वैष्णो देवी यात्रा
featured

खाई में गिरी कार

हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के मंडी जिला के पधर में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 2 युवको की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए। पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास यह हादसा हुआ। कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कार में आग लगने से जिंदा जले दोनों युवकों के कंकाल मात्र शेष बचे, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

दो युवक जले जिंदा

जानकारी के अनुसार पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली सड़क मार्ग पर दमेला के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई और कार में ब्लास्ट होने के साथ उसमे आग लग गई, जिसमें कार सवार 2 युवक जिंदा जल गए जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राहगीरों ने समय रहते कार से निकाल 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां मामूली उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।

हिमाचल के रहने वाले थे

पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दोनों शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाए गए हैं। मृतक युवकों की पहचान भुवन सिंह(38) और सुनील कुमार(28) निवासी सजेहड़ डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

युवक देर रात को कहां जा रहे थे

युवक देर रात को कहाँ जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले के वारे में पता किया है। कार दुर्घटनाग्रस्त होने की बजह से ब्लास्ट हो गई। जिससे कार में सवार दो युवक जिंदा जल गए। एक शव का तो मात्र नरकंकाल ही शेष रहा। काफी ही गंभीर हादसा था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया की तीन युवक रात के समय लेंटर डाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई जिसके बाद कार में आग लग गई. DSP पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक देर रात को कहां जा रहे थे और किन कारणों से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है। आखिर किस बजह से कार अनियंत्रित हुई यह पता लगाया जा रहा है। कार में तीन युवक सवार थे जिन में से दो युवक की मौत हो गयी उन में से एक युवक का तो सिर्फ नरकंकाल ही शेष रह गया है । युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर भेजा गया है। जबकि कार में सवार तीसरा व्यक्ति काफी गंभीर रूप से घायल है। युवक का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की कर रही जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया की तीन युवक रात के समय लेंटर डाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई जिसके बाद कार में आग लग गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो युवकों की मौत जबकि एक युवक घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है. घटना में जख्मी युवक पदम् सिंह(27) पुत्र दौलत राम नौहली पंचायत के चाभ भराड़ू गांव का रहने वाला है। चिकित्सकों के अनुसार युवक का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत खतरे से बाहर है। बहरहाल इस दुखद हादसे से इलाका रणा रोपा सहित नौहली पंचायत में शोक की लहर छा गई है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top