खबर आज तक

Accident

टक्कर के बाद अढ़ाई घंटे तक सीट पर फंसा रहा टिप्पर चालक,

नादौन-ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय विश्राम गृह के निकट पेट्रोल पंप के सामने शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक भीषण टिप्पर हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक करीब अढ़ाई घंटे तक अपनी सीट पर ही फंसा रहा, जिसे बाद में लोगों के सहयोग से निकाल कर नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अनमोल कुमार पुत्र बलबीर चंद निवासी गांव कांगरी सुजानपुर क्षेत्र टिप्पर (एचपी 67-7759) को लेकर सुबह 3 बजे के आसपास हमीरपुर से नादौन के लिए चला था, परंतु जैसे ही सुबह करीब 4 बजे शहर के भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सडक़ के दूसरी ओर खड़े एक बड़े ट्रक को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण अनमोल बुरी तरह सीट पर ही फंस गया और उसकी एक टांग टिप्पर के अगले भाग से बाहर निकल आई, जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह फंस गई।

टक्कर के बाद करीब अढ़ाई घंटे तक स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे परंतु वह इतनी बुरी तरह फंसा था कि चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को लोहे के कटर से काटकर बड़ी कठिनाई से उसे निकाला गया। उसे निकालने में कुछ चालकों तथा स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। चालक की दोनों टांगें बुरी तरह टूट गई हैं और शरीर के निचले हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस द्वारा नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे पीजीआई ले गए। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top