ट्रक की टक्कर
हमीरपुर जिला मुख्यालय में सोमवार सुबह एक ओवरलोडेड ट्रक यहां बिजली की तारों को तोड़ते हुआ तेज रफ्तार से निकला। ट्रक में ऊपर तक क्षमता से अधिक सामान लदा हुआ था, जिस कारण बिजली के तार ट्रक में लदे सामान से फंस गए। ट्रक के वहां से गुजरने के बाद तारों के खींचने से बिजली के दो खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इस दौरान शहर में जोरदार धमाका हुआ और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि सुबह शहर में सैकड़ों लोग सैर पर निकले होते हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और बिजली बोर्ड को दी। जिसके बाद बिजली आपूर्ति को बिजली उपकेंद्र अणु से बंद किया गया। साथ ही ट्रैफिक को अनुसूचित चौक से वाया हीरानगर डायवर्ट किया गया। बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाने के दौरान ट्रक से कुछ सामान नीचे भी गिर गया। लेकिन रुकने की बजाए ट्रक चालक मौके से ट्रक को भगाकर ले गया। यह घटना मिनी सचिवालय के बिल्कुल सामने घटी है।
पुलिस और बिजली बोर्ड मामले की जांच में जुटा हुआ है। फिलहाल दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल होने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे। उधर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने कहा कि अज्ञात ट्रक के कारण बिजली खंभा को नुकसान पहुंचा है। पुलिस में इस मामले की शिकायत दे दी गई है। नया बिजली का खंबा लगाया जाएगा। इसके बाद बिजली आपूर्ति बाधित बहाल हो पाएगी।