IRCTC Tour Package: भारत में ऐसे कई सारे धार्मिक स्थल हैं, जहां हर साल लोग भगवान के दर्शन करने जाते हैं। इन्हीं दार्शनिक स्थलों में चार धाम मंदिर भी शामिल है, जहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं। इस साल होने वाली चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पहले भी शुरू हो चुके हैं। वहीं, अब आईआरसीटीसी लोगों को चार धाम के दर्शन कराने के लिए अपने नए टूर पैकेज का एलान किया है। तो चलिए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स-आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए इस टूर पैकेज के तहत लोगों को बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी, यमुनोत्री के दर्शन करने का मौका मिलेगा। 11 रातों और 12 दिन का यह टूर 21 मई से शुरू होगा, जो 25 जून तक जारी रहेगा। इस यात्रा में शामिल होने के लिए आपको छह अलग-अलग तारीखों पर फ्लाइट मिलेगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा की तारीख का चुनाव कर सकते हैं। चार धाम यात्रा के लिए तारीखें निम्न हैं-
21 मई से 01 जून
28 मई से 08 जून
04 जून से 15 जून
11 जून से 22 जून
18 जून से 29 जून
ऐसा होगा यात्रा का शेड्यूल
आईआरसीटीसी की तरफ से जारी किए गए इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 मई से होगी। इसके लिए आपको मुंबई एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा और फिर यहां से आपकी चार धाम यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद तय शेड्यूल के मुताबिक आप एक-एक कर बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी, यमुनोत्री घुमाया जाएगा।
कितना होगा किराया
वहीं, बात करें इस पूरे टूर के किराए की, तो तीन लोगों को इस टूर के लिए 67000 रुपये का किराया देना होगा। जबकि दो लोगों को 69900 रुपये और तीन लोगों को 91400 रुपये का किराया देना होगा। किराए के इन रुपयों में यात्रियों को मुंबई से आने-जाने तक का हवाई किराया,11 रातों के लिए होटलों या गेस्ट हाउस में स्टे, गैर वातानुकूलित टेंपो से पर्यटन स्थलों के भ्रमण, नाश्ता और रात का खाना जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएगी। इस टूर पैकेज से जुड़ी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या आईआरसीटीसी के ऑफिस भी जा सकते हैं।