खबर आजतक, ऊना ब्यूरो
नंगल नगर काउंसिल की मंगलवार को मासिक बैठक हुई। इसमें इंदिरा नगर और किलन एरिया में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 35 लाख की लागत से ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आउटसोर्स के तहत काम करने वाले 23 फायरमैन और 8 चालकों के कार्यकाल में छह माह की वृद्धि के लिए 40.40 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं, 100 अन्य कर्मचारियों का सेवाकाल बढ़ाने का फैसला भी लिया गया। नगर काउंसिल के चेयरमैन संजय साहनी की अध्यक्षता मेंं बैठक हुई। इस दौरान शहर में एक करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों से संबंधित पांच प्रस्ताव पास किए गए।
पार्षद एडवोकेट परमजीत सिंह ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की कमी को दूर करने के लिए नहरी पानी के उपयोग को लेकर चर्चा हुई। वहीं, क्षेत्रवासियों से भी पानी का दुरुपयोग न करने और टुल्लू पंप न लगाने की भी अपील की। कहा कि अगर कोई टुल्लू पंप का प्रयोग करते पकड़ा गया तो उसका पंप तो जब्त होगा ही, साथ ही जुर्माना वसूल किया जाएगा। बैठक में नगर काउंसिल के अधीक्षक खुशवीर सिंह, एमई विनय महाजन, पेयजल आपूर्ति विभाग के एसडीओ लवकेश कुमार के काउंसिल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, पार्षद दीपक नंदा, सुरेंद्र पम्मा, सरोज, मनजीत कौर मट्टू, मीनाक्षी बाली, सरोज बाला, रूपा रानी, रोजी शर्मा, विद्या सागर, वीना ऐरी, सुनील कुमार, अशोक पुरी, भाजपा पार्षद राजेश चौधरी, रणजीत सिंह मौजूद रहे।