खबर आजतक
राज्य की सबसे बड़े जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा के साथ ही दो बड़ी सौगातें सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार देने जा रही है। धर्मशाला के पास राज्य का पहला टूरिस्ट विलेज बनाया जा रहा है और परागपुर में अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स विकसित किया जा रहा है। इन दोनों प्रोजेक्टों के मामले में जमीन के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। धर्मशाला के पास नरघोटा में जिला प्रशासन नेकरीब 315 बीघा जमीन राज्य के पहले टूरिस्ट विलेज के लिए देखी है। इस टूरिस्ट विलेज में थीम पार्क होगा और आधुनिक फाउंटेन भी। यहां फूड स्ट्रीट, शॉपिंग मॉल इत्यादि भी बनाए जाएंगे। इस जमीन से संबंधित दस्तावेज कांगड़ा जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दिए हैं और इसलिए अभी जमीन का फाइनल होना बाकी है। यह जमीन सरकारी है, लेकिन फोरेस्ट लैंड नहीं है। दूसरी तरफ परागपुर में बनने वाले राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स के लिए 150 बीघा भूमि का चयन हुआ है और यह जमीन फाइनल कर ली गई है।
राहत की बात यह है कि यह जमीन भी फोरेस्ट लैंड नहीं है, यानी दोनों ही मामलों में लैंड ट्रांसफर कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। इस गोल्फ कोर्स को अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा और इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए बजट पर्यटन विभाग के माध्यम से खर्च किया जाएगा। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का मकसद भी इस जिला में टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करना है। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने बताया कि धर्मशाला के पास बन रहे टूरिस्ट विलेज के लिए जमीन फाइनल होने वाली है, जबकि गोल्फ कोर्स के लिए भूमि फाइनल कर दी है। दोनों प्रोजेक्टों पर जल्द आखिरी फैसला हो जाएगा।