खबर आजतक, ऊना ब्यूरो
उपमंडल अंब के तहत एक युवक द्वारा लगातार इंटरनेट मीडिया पर देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहा है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने रोष जताया है। मंगलवार को एसडीएम अंब के कार्यालय के सामने इन लोगों ने आरोपित युवक के खिलाफ खूब नारेबाजी की और एसडीएम विवेक महाजन के अलावा पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपित को गिरफ्तार करके इसके विरुद्ध कार्यवाही करने के मांग उठाई है।
अभद्र व अश्लील पोस्ट
इस मामले में हिंदू सनातन समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि दियाड़ा गांव में एक युवक इंटरनेट मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र व अश्लील पोस्ट डाल रहा है। आरोपित युवक की ऐसी हरकतों से क्षेत्र में अराजकता और सांप्रदायिक दंगे होने की संभावना बन सकती है। हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपित युवक देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र करने व समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है। इन्हीं हरकतों की वजह से लिखित रूप से माफ़ी मांग चुका है।
पहले भी हो चुका है मामला दर्ज
इतना ही नहीं करीब चार दिन पहले भी बडूही बाजार में नशा करके हुडदंग मचाने और देवी देवताओं के खिलाफ गलत टिप्पणियां करने के आरोप में इस युवक के विरुद्ध पुलिस चौकी जोल में मामला दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर गलत पोस्टें डालकर क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहा है।
क्षेत्र में बन सकता है सांप्रदायिक माहौल
उन्होंने आगे कहा कि देवी देवताओं का अपमान करने वाले उक्त युवक का गुनाह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इससे समाज में अराजकता फैलने के साथ-साथ सांप्रदायिक माहौल भी खराब हो सकता है। ऐसे में आरोपित का खुले में रहना उचित नहीं हैं। आरोपित को जल्द गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।