खबर आजतक
कांगड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले दो माह में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत 27 अभियोग पंजीकृत किए हैं। इस दौरान पुलिस ने चार किलो 21 ग्राम चरस, तीन किलो 510 ग्राम गांजा, 58.96 ग्राम हेरोइन और 14.69 ग्राम वाइट पाउडर बरामद किया है। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त कांगड़ा पुलिस सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। वहीं उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज कल कुछ ठग फेरी वाले शहरों एवं गांवों में सक्रिय हो चुके हैं। जो घर-घर जाकर भोले भाले लोगों को गहने बदलवाने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ये लोग घर में किसी महिला या पुरुष को सोने एवं चांदी के गहनों को सस्ते रेट पर बदलवाने का लालच देकर असली गहनों को छिपा कर नकली गहनों में बदल कर उन्हें थमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें।