खबर आजतक, कुल्लू ब्यूरो
कुल्लू, जागरण संवाददाता। तीन दिन पहले कुल्लू शहर के वार्ड नंबर एक में जेसीबी के माध्यम से ब्यास नदी किनारे फेंके मलबे को वहां से उठाने की बजाय रविवार को मजदूरों के सहारे नदी में ठिकाने लगा दिया गया। अभी तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है कि यह मलबा किसने नदी किनारे फेंका था व रविवार को किसके कहने पर मजदूरों ने मलबा नदी में ठिकाने लगाया। नप कार्यालय कुल्लू के समीप बनी पार्किंग से नीचे नदी में फेंके मलबे को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद को नोटिस जारी किया गया है।
नगर परिषद कुल्लू को नदी में 15 दिनों के भीतर नदी में फेंके गए मलबे को उठाने और यहां पर सफाई करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन नोटिस जारी होने के बाद इस मलबे को यहां से उठाने की बजाय नदी में ही फेंक दिया।
ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
कुल्लू के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहायक अभियंता सुनील शर्मा ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू को नोटिस जारी किया गया है और 15 दिनों के भीतर मलबा वहां से उठाने के लिए भी कहा गया था। लेकिन सूचना मिली है कि उस मलबे को नदी में बहाया जा रहा है, टीम मौके पर भेजी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।