खबर आजतक, कुल्लू ब्यूरो
रविवार शाम चार बजे मनाली के साथ लगते शुरू गांव में दोमंजिला मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे घर अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मनाली की टीम हेम राज के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मान चंद पुत्र हरदयाल को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
10 लाख रुपये का नुकसान
अग्निशमन प्रभारी प्रेम ने बताया कि मान चंद निवासी शुरू को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्हें शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली। आग से एक कमरे का दोमंजिला मकान जल गया, लेकिन साथ लगते घर को बचा लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मकान दोमंजिला था जिसमें धरातल वाले कमरे में घास रखा था तथा ऊपर वाले कमरे में नेपाली किरायेदार रहते थे जो शनिवार से ही यहां रह रहे थे। वे खाना बना रहे थे तो अचानक गैस सिलेंडर में गैस लीक होने के कारण आग लग गई तथा सारे घर में फैल गई l अग्निकांड में जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवार को जल्द ही फौरी राहत प्रदान की जाएगी।
मणिकर्ण घाटी के छलाल में ढाई मंजिला काष्ठकुणी शैली (लकड़ी से बने) का मकान जल गया। यह मकान स्थानीय निवासी कुंदन लाल पुत्र तेज राम, गुप्त राम और राजकृष्ण पुत्र ज्ञान चंद निवासी छलाल का संयुक्त मकान था। दमकल विभाग की टीम ने तीन लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है। रविवार को ग्रामीण कामकाज से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान गांव में एक मकान से धुआं उठता देखकर लोगों ने एक-दूसरे को संपर्क किया। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और देखते ही देखते आग की लपटों ने मकान को चपेट में ले लिया। ग्रामीण मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे।
सड़क न होने के कारण लेट पहुंची दमकल विभाग की टीम
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम सड़क न होने के कारण तीन किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंची। गांव के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक मकान जलकर नष्ट हो गया। मकान में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। उधर, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। प्रभावित परिवार की सहायता के लिए प्रशासन हरसंभव सहायता करेगा।