खबर आजतक
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार कांगड़ा जैसे बड़े जिले के साथ भेदभाव करती है, वहीं भाजपा और केंद्र सरकार कांगड़ा जिले को विशेष दृष्टिकोण से देखती है। उन्होंने कहा की हमारे लिए यह गर्व की बात है कि कांगड़ा के धर्मशाला में जी-20 बैठक होने जा रही है और यह बैठक अप्रैल माह में तय की गई है। जी-20 की अध्यक्षता इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है और यह निर्णय 1 दिसंबर 2022 को हुआ था यही नहीं चौथी आसियान इंडिया यूथ समिट की मेजबानी करना का मौका भी धर्मशाला को मिलने जा रहा है।
केंद्र ने हिमाचल के लिए किया सकारात्मक काम
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल के लिए सकारात्मक कार्य किया है आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 98 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से शिमला और धर्मशाला को 49-49 करोड़ केंद्र द्वारा दिए गए हैं। इससे धर्मशाला और शिमला में रोड चौड़े करना, ओवरब्रिज, लिफ्ट, रिटेनिंग वॉल और सौंदर्यीकरण के काम आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 250 करोड़ रुपए से अधिक राशि हिमाचल प्रदेश को स्वीकृत कर चुकी है जिसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी योजना के तहत धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और विधायक दल केंद्र सरकार का इस सौगात के लिए तहे दिल से धन्यवाद करता है।
जी-20 समिट की तैयारियों के लिए बनी समिति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज जी-20 सम्मेलन को लेकर समन्वय की दृष्टि से एक समिति का गठन किया है और यह समिति कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में होने वाली जी-20 समिट को लेकर बनाई गई है।