धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पालमपुर के तहत राजपुर के सिंबलू गांव के डिपोधारक के पास मादक पदार्थ मिलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिंबलू के डिपोधारक को संस्पेंड कर दिया है। 15 फरवरी को पुलिस की ओर से की गई छापेमारी के दौरान सिंबलू डिपो में नशे की बरामदगी हुई है, जिस पर पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके तहत ही खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रवि कुमार निवासी सिंबलू डिपोधारक को सस्पेंड किया है। वहीं सिबलू के राशनकार्ड धारकों को आगामी निर्देशों तक उचित मूल्य की दुकान अशोक कुमार टांडा से राशन मिलेगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने की सख्त कार्रवाई
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निरीक्षण ने इस संबंध में जिला कांगड़ा विभाग को सूचित किया, जिस पर जिला नियंत्रक विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए डिपोधारक को सस्पेंड किया गया है।
उधर, इस संबंध में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में पुलिस ने नशे की खेप बरामद की थी। इसके चलते डिपोधार को संस्पेंड कर दिया गया है, इसके लिए ग्राहकों को वैकल्पिक व्यवस्था राशन के लिए कर दी है।