प्रदेश की काँग्रेस सरकार द्वारा बदले की भावना से भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने के विरोध में बुधवार को बरण्डा पंचायत में विधायक रणवीर सिंह निक्का के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नूरपुर में भाजपा के शासन काल मे खोले गए बिजली बोर्ड के अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय, बरंडा सरकारी कालेज सहित कांग्रेस ने सरकार बनते ही बंद कर दिए।
निक्का ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा लोगों को घर द्वार सुविधा देने के लिए उक्त संस्थान खोले थे लेकिन वर्तमान सरकार ने इन्हें बंद कर दिया। निक्का ने कहा कि नूरपुर के लिए बिजली बोर्ड के अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय एक महत्वपूर्ण संस्थान था ।
उन्होंने कहा कि नूरपुर के साथ इंदौरा, डमटाल में इंडस्ट्री क्षेत्र है । जिसके लिए थ्री फेस कनेक्शन के लिए डलहौजी एससी कार्यालय जाना पड़ता था जिसके चलते सभी वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए संस्थान खोला गया था। वहीं नूरपुर क्षेत्र की कई पंचायतों के छात्रों को घर द्वार पे शिक्षा की सुविधा देने के लिए बरंडा में डिग्री कालेज खोला गया था लेकिन वो भी सरकार ने बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा वतर्मान सरकार के निर्णय के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसकी शुरुआत नूरपुर के बरंडा से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि नूरपुर की जनता की तरफ से सरकार से अपील है कि बंद किये गए सभी संस्थान दोबारा से खोले जाएं। उप प्रधान सुरेश ठाकुर , बीडीसी शकुंतला देवी, पूर्व प्रधान राजिंदर सिंह तथा गाँववासी इस मौके पर मौजूद रहे।