नूरपूर की लौहारपुरा पंचायत में पांच साल की छोटी बच्ची को उसकी सौतेली मां द्वारा जलाए जाने और फिर जंगल में छोड़े जाने के मामले का पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया को पता लगने पर उन्होंने कहा कि इन्सानियत तौर पर हम सब लोगों को उस बच्ची को बचाने के लिए आगे आना चाहिए । इस बात का जैसे उन्हें पता चला तो पूर्व वन मंत्री ने बड़ा दिल और इंसानियत का परिचय दिया और बच्ची को गोद लेने को कह दिया! बच्ची का सारा खर्चा पढ़ाई लिखाई शादी तक स्वयं उठाने को कहा , लेकिन बड़े शर्म की बात है कि लोगों पता होने पर भी वह लोग आगे नहीं आए! इस मुद्दे को जब पूर्व वन मंत्री ने उठाया तो सभी हरकत में आना शुरू हो गए।
पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर की लौहारपुरा पंचायत में पांच वर्षीय बच्ची पर उसकी सौतेली मां द्वारा गर्म पानी फैके जाने के मामले को लेकर कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा सुलियाली पंचायत सुनील का जिन्होंने मुझे फोन करके सूचित किया!सुलियाली के साथ लौहारपुरा पंचायत में ऐसा मामला हुआ है और चार पांच दिन हो गए और कोई कार्रवाई नहीं हुई! यह लोग सुलियाली से वहां गए! वहां जाकर उसके मां बाप से बात की ।देखने वाली बात है इस छोटी बच्ची को पानी से जला कर पास के जंगल में छोड़ दिया!हमारी टीम व वार्ड सदस्य ने इस बच्ची को कल अस्पताल में दाखिल करवाया! बड़ी शर्म की बात है आठ दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई! मैं एसपी नूरपुर का धन्यवाद करना चाहता हूं, वो कल ही छुट्टी से आए हैं!उनसे हमने गुजारिश की! आते ही कारवाई हुई है! हमने आज कहा था एक बजे से पहले पहले इसपर कार्यवाही की जाए! अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो लोग कार्यवाही करने को तैयार हैं! पर पुलिस ने 12 बजे ही उस औरत पर कार्यवाही कर दी है! हमने एसपी नूरपुर से कहा कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ।अगर पुलिस को अगर कोई परेशानी आती है तो हम इस बच्ची को गोद ले लेंगे! हम इसको पढ़ाएंगे लिखाएगे और इसका भविष्य बनाने को तैयार हैं!
हमें यह भी मालूम हुआ है कि कुछ लोग इस औरत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं! यह बहुत शर्म की बात है! इतनी नूरपुर की राजनीति गिर गई है! इतना इंसानियत से हम गिर गए क्या कि एक छोटी सी बच्ची को घोंट घोंट कर मारा जा रहा ,जलाया जा रहा , और उसे मरने के लिए जंगल में छोड़ा जा रहा है! मारने की कोशिश की जा रही और हम ऐसी महिला को बचाने की कोशिश कर रहे बड़ी शर्म की बात है!