खबर आजतक, मैक्लोडगंज ब्यूरो
कर्नाटक के रहने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर को श्रीनगर में को-ट्रैवलर से दोस्ती हो गई। मैक्लोडगंज पहुंच कर ट्रैकिंग की और मौका लगते ही फ़ोन, वॉलेट और ऐरपोडस प्रो 2 चोरी कर फरार हो गया। यहां तक कि क्रेडिट कार्ड कर दोस्तों से भी ऐंठ लिए रुपए। कर्नाटक के रहने वाले रचमादूगु वेंकटा साई चरण ने मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि श्रीनगर यात्रा के दौरान उसे अजय चौधरी नाम के को-ट्रैवलर से दोस्ती हो गई। दोनों ने श्रीनगर से मैक्लोडगंज के लिए शेयर टैक्सी में यात्रा की और हम दोनों ने ऑल्ट लाइफ कैफे धर्मकोट में एक रूम रेंट पर लिया। इसके उपरांत दोनों त्रिउंड ट्रेक पर चले गए। त्रिउंड ट्रेक से बापस लौटने पर जैसे ही बाथरूम में नहाने के लिए चला गया तो बापस लौटने पर मेरा फ़ोन, वॉलेट और ऐरपोडस प्रो 2 गायब थे।
अजय चौधरी का आधा सामान रूम में ही था। और उसने मेरे फ़ोन से एल्क्ट्रॉनिक्स ट्रांजेक्शन की थी और मेरे दोस्तों से व्हाट्स एप पर मनी की डिमांड की रुपए मिलने पर उसने मेरे आई क्लाउड एप्पल आईडी अकाउंट पासवर्ड और फ़ोन की लोकेशन ऑफ कर दी। उसका फ़ोन नंबर 8263073007 है। उसने मेरे दोस्त राजीव को टेक्स्ट मैसेज कर कहा कि वह मनी विथड्रॉ नहीं कर पा रहा था। इसलिए वह कमरे में एक लैपटॉप और आई पैड छोड़ आया है। इसके बाद उसने मेरी बहन को फ़ोन कर मेरे क्रेडिट कार्ड पासवर्ड पूछा और एक लाख 80 हज़ार कैश विथड्रॉ कर लिया। ऐसे में इस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। शिकायत के आधार पर मैक्लोडगंज पुलिस ने आरोपी अजय चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।