बेटा मेरी मदद करो , मेरा कोई सहारा नहीं ,,,,,जिस बेटे का सहारा था उसे भगवान ने अपने पास बुला लिया और दूसरे की दिमाग़ी स्तिथि ठीक नहीं l
साथियो यह लफ़्ज़ हैं 85 वर्षीय सावित्री देवी विधानसभा #जयसिंहपुर वार्ड न॰ 2 गाँव बाहडू ,#पंचायत_टटैहल ,के l आपको मैं परिवार के कुछ वीते वर्षों के दिनों के बारे में बता दूँ l आज से लगभग 13 वर्ष पहले परिवार अपना जीवन यापन अच्छे से कर रहा था ,,,,,,लेकिन क़िस्मत में शायद कुछ ओर लिखा था सावित्री देवी के पति का लगभग 13 वर्ष पहले निधन हो गया और उसके 2 वर्ष बाद लगभग बढ़े बेटे (केहर सिंह ) का भी निधन हो गया ,,,अब क्या था परिवार का सारा बोझ सावित्री देवी के बड़े बेटे (क़हर सिंह ) के बेटे (अमित कुमार )के ऊपर आ गया था
लेकिन भगवान को यहाँ भी कुछ ओर मंज़ूर था,लगभग 1 वर्ष बाद अमित कुमार का भी निधन हो गया l अब परिवार में सिर्फ़ 85 वर्षीय दादी माँ है और उनका बेटा सुनील कुमार ,जिसकी सुनील कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह कभी घर के बर्तन बाहर फेंक देता है तथा कपड़े जला देता है ,,,,,,बूढ़ी दादी माँ सावित्री देवी का बुढ़ापे में अब कोई सहारा नहीं l दुखों का पहाड़ इस कदर टूटा है की खाने के दाने दाने को मोहताज है l बूढ़ी दादी माँ सावित्री ने हमशे कहा की !
बेटे का इलाज हो जाए तो वह मेरे मरने के बाद अपने आप को सम्भाल लेगा ,,,,पंचायत की तरफ़ से भी कोई मदद परिवार की नहीं हुई है ,नहीं है सौचालय तक ,,,,हमारी साशन, प्रशासन और संस्थाओं से गुज़ारिस है की इस परिवार बूढ़ी दादी माँ की मदद के लिए आगे आयें ,,,,,