खबर आजतक, सोलन ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए पशु पालन विभाग को आदेश मिल चुके हैं। पशुपालन विभाग नर पशुओं का बघियाकरण कर रहा है। नर पुरुषों के यौन अंग का प्रजनन अंग निकालने को बघियाकरण कहा जाता है। विभाग ने अब तक 70 नर पशुओं का बघियाकरण कर दिया है जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी और इसके बाद इन्हें नालागढ़ स्थित कैटल सेंचुरी भेजे जाने का प्लान है।
पशु पालन विभाग के उप निदेशक बीबी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि आदेशों के अनुसार उन्हें सड़कों पर बेसहारा घूम रहे नर पशुओं के बघियाकरण करने हैं जिनमे से 70 पशुओं का बघियाकरण जिला भर में किया जा चूका है। ताकि वे शांत रहे और ना वे लोगों को नुक्सान पहुंचाए। इसके बाद उन्हें स्थानीय गोशालाओं में भेजने की तैयारी है। साथ ही जैसे ही लंपि वायरस की डेनोटिफिकेशन होती है वैसे ही उन्हें नालागढ़ स्थित कैटल सेंचुरी भेजा जाएगा।