खबर आजतक, धर्मशाला ब्यूरो
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के लिए बारिश को देवता को मनाने से पहले आधी-अधूरी तैयार आउटफील्ड ने मुकाबले को धो दिया है। मैच के दौरान बारिश न हो, इसके लिए एचपीसीए इसी महीने इंद्रुनाग देवता के मंदिर में जाकर विशेष पूजा करने वाला था, लेकिन इससे पहले ही मैच की मेजबानी धर्मशाला के हाथ से निकल गई। एचपीसीए हर बार मैच से पहले इंद्रुनाग देवता के यहां पूजा अर्चना करवाता है। इस बार यह मौका मिला ही नहीं। एचपीसीए स्टेडियम में बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच होने के साथ ही धर्मशाला के साथ 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने की उपलब्धि भी जुड़ जाती।
एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला अब तक एक टेस्ट मैच, पांच वनडे मैच और 11 टी-20 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भी नौ मैच यहां खेले जा चुके हैं, जबकि महिला टी-20 के भी दो मैच यहां पर हो चुके हैं। एचपीसीए स्टेडियम में हर बार बारिश का साया बना रहता है। इस कारण दो मैच यहां पर बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। धर्मशाला में मैच करवाने से पूर्व एचपीसीए प्रबंधन को खनियारा स्थित बारिश के देवता इंद्रुनाग के दर पूजा अर्चना करनी पड़ती है। इसके बाद ही यहां पर मैच हो पाता है। इस बार मौसम पूर्वानुमान में मैच के दौरान बारिश होने की बहुत कम संभावना थी, लेकिन खराब आउटफील्ड ने काम खराब कर दिया।