खबर आजतक, धर्मशाला ब्यूरो
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में ठगी का नया मामला सामने आया है। यहां ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। प्रतिष्ठित होटल की मेंबरशिप के सब्ज बाग दिखा कर लोगों से ठगी की जा रही है। शाहपुर तहसील के चड़ी गांव के रहने वाले सतयिन्दर गौतम ने एसपी कांगड़ा को लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि धर्मशाला के सकोह स्थित एक प्रतिष्ठित होटल का मेंबरशिप कार्ड बेचने के नाम पर अडमार्क मार्केटिंग कंपनी के प्रतिनिधि रोहित ने उनसे न केवल रुपए ठगे बल्कि वह अपनी ग्रैन्डॉटर का पहला जन्मदिन की पार्टी भी नहीं दे सके। मिस्टर रोहित ने सकोह स्थित होटल अबोड की तीन हज़ार रुपए की मेंबरशिप का कार्ड संख्या 189 मेरे बेटे स्वप्निल गौतम के नाम बेचा। मैंने मेंबरशिप कार्ड में होटल के दिए टेलीफोन नंबरों पर संपर्क कर मिस्टर रोहित की प्रमाणिकता के संबंध में जानकारी ली।
इसके उपरांत मेरी पोती के पहले जन्मदिन की पार्टी देने के संबंध में रोहित से चर्चा हुई। उसने पार्ट ऑर्गेनाइज करने को थीम डेकोरेशन के नाम पर पांच हज़ार रुपए एडवांस देने की डिमांड की। यह राशि भी उसे बैंक अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। उसके अगले दिन फिर उसने पांच हज़ार की डिमांड की उसका भी भुगतान कर दिया। पार्टी से एक दिन पहले कार्ड पर होटल के प्रिंटेड नंबर पर प्रोग्राम की कन्फर्मेशन के लिए फ़ोन किया तो होटल मैनेजमेंट ने इससे इंकार कर दिया। इससे जहां हमें धक्का लगा वहीँ हम अपनी पोती का पहला जन्मदिन नहीं मना सके। यह फ्रॉड के साथ-साथ सोशल और मेंटल हैरेसमेंट का भी मामला है। ऐसे में मेरा निवेदन है कि होटल मैनेजमेंट, रोहित और अडमार्क मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय दिलाएं। एसपी कांगड़ा को दिए इस शिकायत पत्र के आधार पर धर्मशाला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 408 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल अबोड के मैनेजर मिस्टर नकुल ने बताया कि इस सारे मामले में होटल मैनेजमेंट का कोई लें-देना नहीं है। मामले को सुलझा लिया है।