नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली। न्यायमूर्ति पंकज मिथल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ हिमाचल में भी जश्र का माहौल है, क्योंंकि न्यायमूर्ति संजय करोल हिमाचल के कांगड़ा जिला के रहने वाले हैं।
गरली से ताल्लुक रखने वाले न्यायाधीश संजय करोल को हिमाचल हाईकोर्ट, त्रिपुरा हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की ताजपोशी के बाद अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मनोनीत किए गए हैं। रविवार यानी पांच फरवरी की सुबह माननीय संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में न्यायाधीश बनाए जाने की सूचना जैसे ही उनके पैतृक गांव गरली के लोगों को मिली तो हर कोई उन्हें बधाइयां देने लगा और घर पर जश्न मनाया गया।