धर्मशाला: भारतीय कुश्ती संघ के रैफरी कोर्स में देश भर के चुनिंदा युवाओं में एकमात्र हिमाचली सिलेक्ट हुआ है। इस होनहार युवा का नाम है अभिषेक डोगरा। अभिषेक डोगरा कांगड़ा जिला के घणा गांव का रहने वाला है। हरियाणा में करवाए गए कोर्स में देश भर से चुनिंदा करीब 300 युवाओं ने हिस्सा लिया था।
इसमें वह एकमात्र हिमाचली रैफरी सिलेक्ट हुआ है। धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत घणा गांव के रहने वाले अभिषेक के पिता रमेश चंद खुद नामी एथलीट रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि 26 साल का अभिषेक अब तक कई जूनियर व सीनियर स्पर्धाओं में जौहर दिखा चुका है। वह अब भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित होने वाली स्पर्धाओंं में रैफरी के तौर पर सेवाएं देगा।
इन दिनों अभिषेक डोगरा अपने पैतृक गांव घणा आया हुआ है। अभिषेक ने अपनी कामयाबी का श्रेय हिमाचल कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश चंद को दिया है। अभिषेक ने बताया कि वह अपने माता-पिता, गुरुजनों व जगदीश चंद के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा है।