खबर आज तक

India

Unnao News: कोहरे में ड‍िवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक-ट्राला, जान बचाने को कूदे चालक व क्लीनर की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटामुजावर क्षेत्र में देर रात कोहरा अधिक होने से करीब 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रहा ट्रक ट्राला बेहटामुजावर क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के अंडरपास पुल के सेंटर डिवाइडर से टकरा कर आग का गोला बन गया। जान बचाने के लिए ट्रक ट्राला चालक आगरा के राजपुरा केजरा के बाघ निवासी 32 वर्षीय जसवीर सिंह व क्लीनर उसका चचेरा भाई 50 वर्षीय हरवीर सिंह नीचे कूद गए। क्लीनर पुल से 30 फिट नीचे, जबकि, चालक अंडरपास की सड़क पर सिर के बल गिरा। इससे दोनों की मौत हो गई।

अस्‍पताल लेकर पहुंची पुल‍िस तो डाक्‍टर बोले- दोनों की हो चुकी मौत

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जीवित समझ औरास पीएचसी भेजा, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वाहन की आग को बुझाया जा सका। चालक जसवीर सिंह बुधवार रात करीब 12 बजे अपने चचेरे भाई क्लीनर हरवीर सिंह के साथ ट्राला में खली लादकर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला से गोरखपुर जा रहा था। बेहटा मुजावर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या 255 पर गौरिया कला गांव के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक गौरिया अंडर पास के बीच के डिवाइडर से टकरा गया। तेज झटका लगने से ट्रक ट्राला में आग लग गई।

आग देखकर चालक व क्लीनर लगाई थी छलांग

घायल चालक व क्लीनर ने खुद को आग से बचाने के लिए छलांग लगा दी। गिरने से दोनों की मौत हो गई। कोहरा अधिक होने से वह करीब एक घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे। वहीं आवागमन कर रहे लोगों ने भीषण कोहरे के बीच ट्राला को जलता देख 112 पर सूचना दी। 20 मिनट बाद पुलिस व यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल को जानकारी देकर ट्रक ट्राला में लगी आग को बुझाने की कोशिश शुरू की। चालक को सड़क पर पड़ा देख जीवित समझ उसे पीएचसी औरास पहुंचाया। अंडरपास के नीचे सड़क पर पड़े क्लीनर पर किसी की नजर नहीं पहुंची।

20 मिनट बाद हसनगंज से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसी बीच किसी राहगीर ने क्लीनर के पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने क्लीनर को भी सीएचसी पहुंचाया। दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने चालक व क्लीनर के पास मिले आधार कार्ड व मोबाइल में मिले नंबर से स्वजन को हादसे की जानकारी दी। करीब छह घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद स्थित सामान्य हो सकी। इस दौरान क्रेन की मदद से ट्राला को सड़क से किनारे कराया गया।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top