वुमन क्रिकेट को 10 जिलों से मिली एचपीसीए को स्वीकृति
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने वुमन क्रिकेट की ओर भी कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। एचपीसीए ने इंटर डिस्ट्रिक्ट वुमन क्रिकेट शुरू करने का निर्णय लिया है, इसके लिए शेडयूल तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपीसीए की इस पहल पर प्रदेश के 12 जिलों में से 10 जिलों की जिला क्रिकेट एसोसिएशनों से स्वीकृति भी मिल चुकी है।
गौरतलब है कि महिला क्रिकेट के प्रमोट करने के लिए एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का बेहतर प्रयास रहा है, जिन्होंने पहली महिला एकैडमी शुरू की थी, जिसमें से सुषमा वर्मा, हरलीन कौर और रेणुका ठाकुर वर्तमान में भारत के लिए खेल रही हैं। एचपीसीए के लिए यह गर्व की बात है कि प्रदेश की लड़कियां कम संसाधनों के बावजूद अलग मुकाम तक पहुंची हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब एचपीसीए महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने जा रही है।
अनुराग ने किए थे क्रिकेट को घरों तक पहुंचाने के प्रयास
प्रदेश में एचपीसीए की ओर से 55 सब-सेंटर और 12 जिलों में क्रिकेट एकैडमी चलाई जा रही हैं। एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का प्रयास था कि जहां बच्चे ग्राउंड तक नहीं पहुंच वाएं, वहां क्रिकेट को बच्चों के घरों तक पहुंचाया जाए। वर्तमान में 55 सब-सेंटर प्रदेश में चल रहे हैं, आने वाले समय में इन सब-सेंटर्स को 75 तक पहुंचाया जाएगा। महिला क्रिकेट में पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का बेहतर प्रयास रहा है, जिन्होंने पहली महिला एकैडमी शुरू की थी, जिसमें से सुषमा वर्मा, हरलीन कौर और रेणुका ठाकुर वर्तमान में भारत के लिए खेल रही हैं। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट में महिला क्रिकेट शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए 10 जिलों से एचपीसीए को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए शेडयूल तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।