हेलो दोस्तों सभी को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई क्योकि नया साल नजदीक आ रहा है इसलिए आज हम जानेगे की नये साल का जश्न कैसे मनाया जाता है। क्योंकि हम सभी को हर त्यौहर को लेकर हमारे मन में एक उत्साह की भावना पैदा होती है। ठीक उसी प्रकार हैप्पी न्यू ईयर को भी त्यौहार के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस मनाने का सभी का अपना अपना ढंग होता है। जैसे किसी को पार्टी करने का शोक होता है तो किसी को खाने पीने का ,किसी को अपने परिवार के साथ खुशियाँ बांटना अच्छा लगता है
अधिकतर लोग हैप्पी न्यू ईयर का जश्न अपने दोस्तों या अपने परिवार के साथ मनाते है जो लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाते वो नाईट क्लब में जाकर नये साल का जश्न मनाते है ,और जिन की पास कम समय होता है वो लोग अपने ही घर में अपने परिवार के साथ हैप्पी न्यू ईयर मनाते है और जश्न को एन्जॉय करते है नएसाल की दिन कितनी भी पुरानी दुश्मनी हो उस दुश्मनी को भुला कर एक नये रिश्ते की शुरुआत करनी चाहिए।क्योकि इस दुश्मनी से हमेशा तकलीफ ही मिलगी इसे ख़त्म करके की सुकून की जिंदगी जी सकते है।
नये साल के दिन आप अपने रिश्तेदारों को घर जाकर उनको हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हो लोग अपने काम में अधिकतर वस्त होने के कारण इस दिन अपने रिश्तेदारों से मिल का मौका मिल जाता है और नये साल के दिन उनके घर जाने के कारण हमे भी अपने रिश्तेदारों को अच्छा लगता है और अपने पुरे परिवार एक साथ बैठ कर डिनर करते है यह अपने परिवार के साथ टाइम बिता ने का अच्छा मौक होता है ऐसी से ही अपने परिवार की खुशिया बढ़ती है।