शिमला: मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयन के लिए चयन समिति के सदस्य होने के नाते मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मिलने आए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई सरकार के तीन कामों पर आपत्ति जताई है। जयराम ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में यदि पेपर लीक का मामला है, तो सरकार जांच करे।
दोषियों पर कार्रवाई करे, लेकिन आयोग को सस्पेंड कर भर्ती प्रक्रियाओं को प्रभावित करना ठीक नहीं है। राज्य सरकार को इस पर पुनर्विचार होना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान कैबिनेट के फैसले और जनता की मांग के आधार पर खोले गए दफ्तरों को बंद करना अनुचित है और राज्य सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में 1972 में खुली पुलिस चौकी को भी नई सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया। इस अस्थायी चौकी को पूर्व सरकार के दौरान स्थायर चौकी में बदला गया था, लेकिन स्थायी चौकी की नोटिफिकेशन रद्द होने के कारण यह चौकी ही खत्म हो गई।