किन्नौर जिला मे विधानसभा चुनावो के समाप्ति के बाद माहौल और मौसम दोनों ठंडे हो चुके है और अब जिला मे सन्नाटा छाया हुआ है विधानसभा चुनाव के प्रतियाशी कुछ दिनो के लिए अब आराम फरमा रहे है वही अब विधानसभा चुनावो के परिणाम 8 दिसम्बर को निकलेंगे । जिसके लिए किन्नौर मे प्रशासन ने भी कमर क्स ली है. और रिटर्निंग अधिकारी शशांक गुप्ता लगातार चुनाव परिणाम के विषय को लेकर अधिकारियो से भी चर्चाए कर रहे है ताकि विधानसभा चुनावो के परिणाम के दिन के लिए पूरी तैयारी कर सके।
जिला रिटर्निंग अधिकारी शशांक गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिला विधानसभा क्षेत्र मे विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट गए है और अब आगामी 8 दिसम्बर को विधानसभा चुनावो के परिणाम के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है ।
रिकागपीओ के बचत भवन जहाँ स्ट्रांग रूम बनाया गया है उस जगह पर 8 दिसम्बर को 10 टेबल इवीएम मशीन 2 टेबल पोस्टल बैलेट पेपर व 1 टेबल निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी) के लिए रखा जाएगा यानि कुल 13 टेबल होंगे जिसमे विधानसभा चुनावो के परिणाम खोले जाएंगे इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रतियाशी, राजनितिक दलो के प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर मौजूद रहेंगे और चुनावो की गिनती शुरू की जाएगी।
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र मे विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लोग चुनाव परिणाम के इंतज़ार कर रहे है । हालांकि अब सब प्रतियाशियों का भाग्य इवीएम मशीनों मे कैद है और 8 दिसम्बर को ही प्रतियाशियों की भाग्य का पता चलेगा जिला मे इन दिनो चुनावी माहौल मौसम दोनों ही ठंडे है और 8 दिसम्बर को ही चुनाव परिणाम के बाद जिला मे दोबारा माहौल गर्म होगा।