मोनिका शर्मा, धर्मशाला
प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रक्रिया जारी है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा जिला भर के लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को सूचित किया गया था कि 30 अक्टूबर तक अपने हथियार पुलिस थाना या हथियार विक्रेता के पास जमा करवाएं। इसके बावजूद अभी तक 50 फीसदी हथियारधारकों ने ही अपने हथियार जमा करवाए हैं। हथियार जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है, यदि निर्धारित तिथि तक लाइसेंसशुदा हथियार धारक अपने हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
यही नहीं ऐसे मामलों में जिला पुलिस द्वारा ऐसे हथियारधारकों के खिलाफ लाइसेंस रद करने की संस्तुति भी की जा सकती है।
गौरतलब है जिला कांगड़ा में 23 हजार लाइसेंसशुदा हथियारधारक हैं, जिन्हें 30 अक्टूबर तक हथियार जमा करवाने हेतू कहा गया था। कई लोगों द्वारा कई कारणों के चलते लाइसेंसशुदा हथियार रखे गए हैं। चुनावों के दौरान संबंधित हथियारधारकों को अपने हथियार नजदीकी पुलिस थाना या हथियार विक्रेता के पास जमा करवाने के निर्देश जारी किए जाते हैं। इस मर्तबा भी इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन अभी तक 50 फीसदी लोगों ने ही अपने हथियार जमा करवाए हैं।
उधर एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि जिला कांगड़ा में 23 हजार लाइसेंसशुदा हथियारधारक हैं, जिन्हें चुनावों के मद्देनजर 30 अक्टूबर तक हथियार जमा करवाने को कहा गया है। अभी तक 50 फीसदी हथियारधारकों ने ही हथियार जमा करवाए हैं। ऐसे में निर्धारित तिथि तक हथियार जमा न करवाने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देशों को नजरअंदाज करने वालों के लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति भी पुलिस द्वारा की जाएगी।