सेना में बतौर कमांडों तैनात अनूप राणा की करीब एक वर्ष पहले ही हुई शादी थी
सेना में सेवारत बड़े भाई का भी हो गया था निधन, अब दूसरे सहारे के जाने से घर पर टूटा दुखों का पहाड़
पैतृक गांव दियाना के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
फतेहपुर। लंबी आयु के लिए करवाचौथ की पूजा करवाकर घर लौट रहे मूलतः दियाना के निवासी सैनिक अनूप राणा का सड़क हादसे में निधन हो गया। सेना में बतौर कमांडों तैनात अनूप राणा की करीब एक वर्ष पहले ही हुई शादी थी। सेना में सेवारत अनूप राणा के बड़े भाई का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था। घर के दो सहारों के इस तरह से चले जाने से अनूप राणा के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, शनिवार को उनके पैतृक गांव दियाना के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उपमंडल फतेहपुर दियाना के अनूप राणा पुत्र सुलेख सिंह अपने परिजनों सहित पठानकोट रह रहे थे। करवाचौथ के दिन अनूप राणा अपने ससुराल गया हुए थे। करवाचौथ की पूजा करवाने के बाद अपनी बाइक पर अपने नए घर पठानकोट जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मीरथल के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से उनका निधन हो गया था। सेना में बतौर कमांडों तैनात अनूप राणा की करीब एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। वहीं, शादी के बाद दूसरे करवाचौथ की पूजा करने के बाद पत्नी को मायके छोड़ पठानकोट के लिए निकला था। इस दौरान वह रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।
मृतक अनूप राणा के पड़ोसियों ने बताया अनूप के पिता सुलेख भी सेना से ही रिटायर हुए हैं। अनूप का एक बड़ा भाई भी सेना में ही था। उनका भी कुछ साल पूर्व देहांत हो गया था। अब घर के दूसरे चिराग के बुझने से घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्षेत्र में भी जैसे ही जवान की मौत की जानकारी पहुंची क्षेत्र गमगीन हो गया। वहीं, शनिवार को मृतक जवान का उसके पैतृक गांव दियाना के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।