कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज 5 अक्तूबर यानी बुधवार से हो रहा है. दशहरा उत्सव के 372 साल के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री इसमें शिरकत करने के लिए आ रहे हैं. बिलासपुर में एम्स का आगाज करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा में शिरकत करेंगे. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को कुल्लू आएंगे. इसको लेकर भुंतर एयरपोर्ट से लेकर दशहरा मैदान तक का इलाका 5 सेक्टरों में बांटा गया है. 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. डीसी कुल्लू एवं वाइस चेयरमैन दशहरा उत्सव समिति आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इस बार के दशहरा उत्सव में चार विदेशी सांस्कृतिक दल लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में परफॉर्म करेंगे. 7 अक्टूबर को मैदान में 8000 से अधिक महिलाएं पारंपारिक कुलवी वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत करेंगी.
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को 12 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक गैजेटेड अफसर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि एएसपी कुल्लू सागर चंद्र को मेला अधिकारी तैनात किया गया. भुंतर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पिरडी और मोहल डीएवी स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
कुल्लू से भुंतर की तरफ जाने वाली बसें ढालपुर पशु मैदान से जाएंगी. मनाली की तरफ से कुल्लू आने वाली गाड़ियां बस स्टैंड में पार्क होंगी. कुल्लू से मनाली कि तरफ जाने वाली गाड़ियां बस स्टैंड से ही जाएंगी. ढालपुर दशहरा मैदान की तरफ बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है. दशहरा मैदान की तरफ छोटे वाहनों की आवाजाही डीसी कार्यालय, अस्पताल और कॉलेज होते हुए होगी