विधानसभा चुनावों को लेकर सिर्फ राजनीतिक दल ही अपनी अपनी तैयारियां नहीं कर रहे हैं, बल्कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं शांत तरीके से चुनाव करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव को देखते पुलिस प्रशासन ने पहले बार्डर एरिया में नाकेबंदी बढ़ाने का निर्णय लिया था, जबकि अब पुलिस थाना स्तर पर भी तैयारियां लगने लगी है।
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी हथियार धारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस थानाें में जमा करवाने होंगे। इसको लेकर पुलिस थाना शाहपुर प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने थाने क्षेत्र के अधीन लोगों को पांच अक्टूबर तक अपने हथियार जमा करवाने के आदेश दिए हैं। चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के बाद हथियार वापस दे दिए जाएंगे।
यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांगड़ा, होशियारपुर व पठानकोट पुलिस प्रशासन की ओर से अपनी-अपनी सीमाओं पर नाके लगाए जाएंगे ताकि नशीले पदार्थों, धन व अन्य सामग्री की सप्लाई पर अंकुश लगाया जा सके।
नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व जसवां परागपुर के कुछ इलाके पंजाब की सीमा से सटे हैं। इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के लिए प्लान भी तैयार किया है। इसके लिए कांगड़ा, होशियारपुर व पठानकोट पुलिस प्रशासन की ओर से नोडल आफिसर भी तैनात किए जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य प्रवेश स्थानों पर भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि होशियारपुर व पठानकोट प्रशासन को सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित प्रिंटिग प्रेस के संचालकों को भी पार्टियों या प्रत्याशियों की चुनाव सामग्री प्रकाशित करने से पहले नियमों का पालन करवाने के लिए कहा है।