इंदौरा उपमंडल के तहत चक्की खड्ड में खनन माफिया का हौसला इतना बुलंद है कि रात के समय में तो खनन को अंजाम दिया ही जाता है। लेकिन दिन में भी सरेआम प्रशासन की नाक तले जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अवैध खनन कर खनन माफिया चांदी कूट रहा है। भदरोआ, टिप्परी, बाढ़ी खड्ड में तो खनन माफिया इतना सक्रिय है कि चक्की खड्ड में पिछले एक महीने से लगातार जेसीबी मशीनों की सहायता से करीब 50-50 फीट गहरे गड्ढे बना डाले हैं और दिन रात सरेआम प्रशासन की नाक तले अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है और प्रशासन मूक दर्शक बन बैठ तमाशा देख रहा है।
खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से बेखौफ दिन दिहाड़े पोकलेन मशीनों से अवैध खनन किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे माइनिंग विभाग का यहां आना ही वर्जित कर रखा हो, क्योंकि विभाग का कोई भी अधिकारी क्षेत्र में सक्रिय नहीं है। जिसकी वजह से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। वहीं जमीनी स्तर पर पुलिस अपना इका दुक्का अवैध खनन करने वालों का चालान काट कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। जबकि खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के पास शक्तियां सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
लेकिन संबंधित विभाग की कोई भी हरकत इन अवैध खनन कारोबारियों पर कसी हुई नज़र नहीं आती जबकि माइनिंग विभाग की खनन पर कार्रवाई अमल में लाई जानी अनिवार्य है तभी कुछ हद तक खनन पर लगाम कसी जा सकती है। चक्की खड्ड में अवैध खनन के चलते जहां कंडवाल रेलवे पुल बह गया। वहीं कंडवाल सड़क मार्ग पुल भी खतरे की जद में आया है।
उधर, माजरा गांव तो वैसे ही अवैध खनन के कारण सड़क मार्ग से कट गया था। क्षेत्र में अवैध खनन से जहां खनन माफिया दिन रात चांदी कूट रहे हैं और प्रशासन सिर्फ आंखे मूंदे अपनी हालत पर मुस्करा रहा है। जिससे करोड़ों रुपये की खनिज संपदा तो नष्ट हो ही रही है, साथ ही सरकार को भी करोड़ों रुपये की राजस्व चपत लग रही है।
यह बोले एएसपी सुरिंदर शर्मा
अवैध खनन किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर भारी-भरकम जुर्माना किया जाता है और यह अभियान भविष्य में जारी रहेगा।
माफिया पर होगी कार्रवाई
खनन अधिकारी संजीव शर्मा ने कहा अगर टिप्परी और बाढ़ी खड्ड में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है तो असली रिपोर्ट खनन अधिकारी से लेकर माफिया पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा।